नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म ने 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। अक्षय की ये 'केसरी 2' की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। इसे क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले हैं। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म अब अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच अब 'केसरी 2' के शुक्रवार के दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं, जो काफी बेहतरीन है। तो चलिए देखते हैं इसने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।50 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'केसरी 2' अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। इस मूवी में अक्षय कुमार और आर माधवन के अलावा अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। मूवी में अनन्या की एक्टिंग की काफी सराहना ...