नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग को अच्छे रिव्यू मिले हैं। थिएटर पहुंची ऑडियंस ने एक्टर्स की परफॉरमेंस की तारीफ करते हुए इसे एक खास फिल्म बताया है। लेकिन वीक डेज में फिल्म अच्छी कमाई कर पाने में फेल होती दिख रही है। खिलाड़ी कुमार की कुछ फिल्मों ने वीक डेज में भी अच्छी कमाई से धमाका किया है। केसरी चैप्टर 2 भी यही उम्मीदें थीं। लेकिन रिलीज के पांचवे दिन ही फिल्म की कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई। फिल्म ने अपने पहले मंगलवार को 4.75 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि, ये कलेक्शन सोमवार की कमाई से थोड़ा ज्यादा है।अभी तक की कुल कमाई Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन दिन 7.75 करोड़, दूसरे दिन 9.75 करोड़, तीसरे दिन 12 करोड़, चौथे दिन 4.5 करोड़, और पांचवें दिन 4.75 करोड़ की क...