नई दिल्ली, मई 2 -- करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' को दर्शकों ने खूब सराहा। इस फिल्म में अक्षय कुमार और आर माधवन जैसे दमदार कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता। 'केसरी 2' ने 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित है। क्रिटिक्स ने भी इस मूवी को बेहतरीन रिव्यू दिए हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी 'केसरी 2' बेहतरीन कमाई कर रही है। इसी बीच अब फिल्म 'केसरी 2' के गुरुवार के दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं, जो काफी शानदार है। तो चलिए देखते हैं इसने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।गुरुवार को क्या रहा 'केसरी 2' का हाल 'केसरी चैप्टर 2' धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। इस मूवी में अक्षय कुमार और आर माधवन की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही ...