नई दिल्ली, मई 22 -- DHSE Kerala Plus Two Result 2025: डायरेक्टोरेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) की ओर से आज 22 मई 2025 को केरल +2 या HSE या कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। परीक्षा में उपस्थित छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट results.hse.kerala.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। इस वर्ष केरल कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 77.81% रहा है। पिछले वर्ष की तुलना केरल 12वीं रिजल्ट में गिरावट दर्ज की गई है।Kerala DHSE Plus 2 Result 2025 Direct Link पिछले वर्ष केरल 12वीं रिजल्ट का पास प्रतिशत 78.69% रहा था जो कि इस वर्ष के रिजल्ट से 0.88% अधिक है। इस वर्ष केरल 12वीं परीक्षा में कुल 3,70,642 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 2,88,394 छात्रों को ही परीक्षा में सफल घोषित किया ग...