नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- भोलेनाथ के कई मंदिर हैं और भक्तों में सभी के लिए अलग आस्था है। उत्तराखंड का फेमस केदारनाथ धाम शिवभक्तों के लिए एक पवित्र जगह है। केदारनाथ मंदिर हिमालय की ऊंचाइयों पर स्थित है, जहां सर्दियों के समय भारी बर्फबारी होती है। बर्फबारी के चलते वहां जाने के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं इसलिए सर्दियों की शुरुआत से पहले हर साल मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। और मई महीने में कपाट फिर से खुलते हैं। इस साल 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खुल जाएंगे। उत्तराखंड के प्रसिद्ध चार धामों में से एक बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन के लिए हर साल लगभग हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इस साल अगर आप भी केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो सुरक्षित यात्रा के लिए यहां दिए ट्रैवल टिप्स को अपनाएं।1) पहल...