नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- 'कौन बनेगा करोड़पति 17' का लेटेस्ट एपिसोड सुर्खियों में बना हुआ है। शो की शुरुआत पुणे की पल्वी निफाड़कर से हुई। पल्वी 7.5 लाख रुपये की रकम जीतकर गेम से बाहर हो गईं। इसके बाद 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' में हरियाणा की आशा धिरयान ने बाजी मारी। स्टेज पर आते ही आशा ने अमिताभ बच्चन से अपनी दिल की ख्वाहिश जाहिर की कि वह उन्हें पास से देखना चाहती हैं। यह सुनकर बिग बी हैरान रह गए और तुरंत मजाकिया अंदाज में बोले, आपके पति को अच्छा नहीं लगेगा। इस पर आशा बोलीं, मैंने पहले ही उनकी परमिशन ले ली थी। फिर जैसे ही वह आशा के करीब पहुंचे, पूरा स्टूडियो तालियों से गूंज उठा। बिग बी ने आशा के पति का मंच पर गर्मजोशी से स्वागत किया और उनसे बातचीत शुरू की। बातचीत के दौरान आशा के पति ने हंसते हुए अपनी पत्नी की सबसे बड़ी खूबी बताई। वह बोले, ये...