नई दिल्ली, अगस्त 20 -- अमिताभ बच्चन होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रहा है और अब अपकमिंग एपिसोड में फैंस को इस सीजन का पहला करोड़पति भी मिल जाएगा। उत्तराखंड के आदित्य कुमार ने 17वें सीजन के पहले करोड़पति बनकर इतिहास रच दिया है। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी खुशी से झूम उठे और उन्होंने अपनी सीट से उठकर आदित्य कुमार को गले लगा लिया। अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि आदित्य ने वाकई यह कर दिखाया है।पहले करोड़पति बने आदित्य शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें आदित्य कुमार को 7 करोड़ रुपये के सवाल का सामना करते हुए दिखाया जाएगा। प्रोमो वीडियो में आदित्य की जिदंगी की कहानी दिखाई गई है कि कैसे वह उत्तराखंड से आते हैं और गुजरात के एक थर्मल पावर प्लांट में पोस्टेड है...