नई दिल्ली, जनवरी 5 -- अमिताभ बच्चन को शो कौन बनेगा करोड़पति में काफी पसंद किया जाता है। यहां ना सिर्फ बिग बी कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेलते हैं बल्कि उनके साथ मस्ती-मजाक भी करते हैं और अपनी लाइफ के कुछ अनसुने किस्से भी बताते हैं। अब शो का लास्ट एपिसोड पिछले हफ्ते के शुक्रवार को हो गया था। शो के आखिरी एपिसोड में बिग बी ने दर्शकों को प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्यू भी कहा था। अब शो खत्म होने के बाद बिग बी काफी परेशान हैं और उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।कहां फंस गए बिग बी बिग बी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा, 'अभी कुछ ही दिन हुए हैं सीजन के एंड हुए और दिन इतने लंबे लगने लगे हैं अभी से। काम ना करना एक बंजर इलाके में सुस्त सैर करने जैसा है।' बिग बी ने आगे लिखा, 'इसमें फंस गया हूं, अब थके हुए पैरों को खींचकर आगे बढ़ने की पूरी कोशिश करनी है।'शो क...