नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के ग्रैंड फिनाले से पहले शो को उनका दूसरा करोड़पति मिल गया है। करोड़पति बनने वाले कंटेस्टेंट का नाम बिप्लब बिस्वास है। एपिसोड की शुरुआत में रांची, झारखंड के रहने वाले बिप्लब बिस्वास ने फास्टेस्ट फिंगर जीता और हॉट सीट हासिल की। फिर उन्होंने बिना लाइफलाइन लिए 10 सवालों के सही जवाब दिए।अमिताभ बच्चन ने किया इन्वाइट बिप्लब का खेल देख अमिताभ उनसे इतने इम्प्रेस हो गए कि उन्होंने उन्हें उनके परिवार के साथ अपने घर डिनर पर इन्वाइट किया। इसके बाद समय आया 12,50,000 रुपये के सवाल का। बिप्लब ने ऑडियंस पोल लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और सही जवाब दिया।एक करोड़ का सवाल 25,00,000 रुपये के सवाल पर उन्होंने 'संकेत सूचक' और 50 लाख के सवाल पर 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। फिर आया 1 करोड़ रुपये का सवाल। अमिताभ बच्...