नई दिल्ली, अगस्त 13 -- अमिताभ बच्चन होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 17 को अपना पहला करोड़पति बुधवार को मिल सकता है। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें कंटेस्टेंट कशिश हॉटसीट पर विराजमान नजर आ रही हैं। अमिताभ बच्चन भी कशिश की बातों और उनके विचारों से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं, लेकिन प्रोमो में यह भी दिखाया गया है कि बढ़ते-बढ़ते वह 1 करोड़ रुपये के सवाल तक जा पहुंचती हैं, लेकिन क्या वह सीजन की पहली करोड़पति बन पाएंगी?कशिश ने बताया क्या हैं उनके सपने प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन कशिश से पूछते हैं कि 21 साल की उम्र में बहुत सारे सपने होते हैं आंखों में? आपने क्या सोचा है अपने लिए? इस पर उन्होंने जवाब दिया, "सबसे पहले तो मैंने यही सोचा है कि अपने परिवार को सेटल करना चाहती हूं। मम्मी पापा के ऊपर जो भी कर...