नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- 'कौन बनेगा करोड़पति 17' का लेटेस्ट एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प रहा क्योंकि शो के मंच पर अमिताभ बच्चन का मजाकिया अंदाज देखने को मिला। हॉट सीट पर गुजरात के सरकारी स्कूल की शिक्षिका उर्मिला जेवलिया पहुंचीं, जिन्होंने अपनी जिंदगी की उतार-चढ़ाव से भरी कहानी सबके साथ साझा की। इतना ही नहीं, उन्होंने बिग बी से जुड़े किस्से भी शेयर किए। एपिसोड के दौरान जब पढ़ाई-लिखाई और स्कूल से जुड़ा एक सवाल सामने आया, तो बातचीत मजाक की ओर मुड़ गई। उर्मिला ने अमिताभ बच्चन से कहा कि डस्टर टीचर का सबसे जरूरी हथियार होता है। इस पर बिग बी ने तुरंत मजाकिया लहजे में जवाब दिया कि "उन्हें भी स्कूल के दिनों में दो-तीन बार डस्टर पड़ चुका है।" यह सुनकर सेट पर ठहाकों का माहौल बन गया। उर्मिला ने आगे बताया कि बचपन में उन्हें सचमुच लगता था कि अमित...