नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- Kaun Banega Crorepati 17: टीवी का फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का हर सीजन काफी सुर्खियों में रहा है। ऐसे में केबीसी का सीजन 17 भी इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। महानायक अमिताभ बच्चन का खास अंदाज इस शो को और भी खास बनता है। यही नहीं, कई कंटेस्टेंट तो पैसों से ज्यादा बिग बी की एक झलक पाने की चाह में आते हैं। ऐसे में 'कौन बनेगा करोड़पति' का खास सेगमेंट 'KBC जूनियर' का हालिया एपिसोड काफी विवादों में रहा। शो पर पहुंचे एक बच्चे ने बिग बी संग बदतमीजी की सारी हदें पार की, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। यही नहीं, ओवरकॉन्फिडेंस के चलते वो बच्चा पांचवें सवाल पर ही आउट हो गया। आइए बताते हैं कौन था वो सवाल?बिना ऑप्शन सुने ही दे रहा था जवाब 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के 'KBC जूनियर' में गुजर...