नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- कौन बनेगा करोड़पति 17 के लेटेस्ट एपिसोड में इस बार हॉट सीट पर भारत की महिला क्रिकेट टीम होगी। एपिसोड के एक्साइटिंग प्रोमोज आ चुके हैं। इनमें अमिताभ बच्चन की खिलाड़ियों के साथ मजेदार बातचीत दिख रही है। बिग बी टीम से पूछेंगे कि वर्ल्डकप जीतने की खुशी में क्या उन लोगों ने पिज्जा खाकर सेलिब्रेट किया था? साथ ही कोच अमोल से सिफारिश करेंगे कि टीम को जंक खाने की अनुमति दे दें।बिग बी ने टीम से किया हंसी-मजाक केबीसी 17 में अमिताभ बच्चन टीम को जंक फूड को लेकर चिढ़ा रहे थे। इस पर टीम ना बोलती है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जवाब में शेफाली बोलती हैं, 'नहीं सर कोच बोल रहे हैं, कोच से पूछिए।' इस पर स्नेहा राणा बोलती हैं कि टीम खुद कोच को प्रॉपर डायट फॉलो करवाती है। इस पर अमिताभ बच्चन ने पूछा कि क्या हाल ही में जब वर्ल्ड कप में ...