नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- अमिताभ बच्चन होस्टेड रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के खास सेगमेंट 'KBC जूनियर' में एक ऐसा बच्चा शो में आया जिसकी वजह से ऑडियंस का पारा चढ़ा हुआ है। गुजरात के गांधीनगर का इशित भट्ट जब हॉटसीट पर बैठा तो किसी ने नहीं सोचा था कि वो इतना बिगड़ैल और बदतमीज निकलेगा। महज पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले इशित का अमिताभ बच्चन के बर्ताव दर्शकों को दंग कर गया और अब सोशल मीडिया पर इस बच्चे की जमकर ट्रोलिंग हो रही है। महानायक अमिताभ बच्चन ने भी बगैर नाम लिखे इस बारे में पोस्ट किया है।बदमतीजी की हद पार कर गया यह कंटेस्टेंट कौन बनेगा करोड़पति में हॉटसीट तक आकर, एक रुपया भी नहीं जीत पाने वाला इशित पूरे वक्त ओवर कॉन्फिडेंट दिखा और 83 वर्षीय अमिताभ बच्चन के साथ बदतमीजी की हद पार करता रहा। उसने अमिताभ बच्चन से कहा, "अरे सर अपना म...