नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- रियलिटी टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' उस वक्त सुर्खियों में आ गया जब KBC जूनियर में एक बच्चे ने हॉटसीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन से बहुत बदतमीजी कर दी। सोशल मीडिया पर हर तरफ लोग इस बच्चे को बुरा-भला कहते नजर आए और साथ ही साथ बच्चे के माता-पिता को भी तमीज नहीं सिखाने और ऐसे संस्कार देने के लिए ट्रोल किया गया। जहां एक तरफ हर कोई बच्चे की समझ और माता-पिता की परवरिश पर सवाल उठा रहा है, वहीं दूसरी तरफ सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने इस बच्चे को सपोर्ट किया है।वो इतनी नफरत का हकदार नहीं है गुजरात के गांधीनगर का इशित भट्ट जिस वक्त अमिताभ बच्चन के सामने बैठा, तभी से वह अलग ही एटिट्यूड में था। उसने अमिताभ बच्चन से कहा कि आप मुझे रूल्स समझाने मत बैठ जाना, क्योंकि वो मुझे पता हैं। इंटरनेट पर सबसे ज्यादा नफरत पा रहे इशित के बारे में सिंग...