नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Katihar District Seats Overall Result: कटिहार की कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी और कोढ़ा (SC) कुल सात विधानसभा सीटों में से छह पर एनडीए को जीत मिली है। पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने जिले की 7 में से 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि महागठबंधन को 3 सीटें मिली थीं। महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने मनिहारी सीट जीती है।कटिहार तारकिशोर प्रसाद (BJP) जीते 100255 सौरभ अग्रवाल (वीआईपी) हारे 78101बरारी (Barari) विजय सिंह (JDU) जीते 107842 तौकीर आलम (कांग्रेस) हारे 96858प्राणपुर (Pranpur) निशा सिंह (BJP) जीतीं 108565 इशरत परवीन (RJD) हारीं 100813कोढ़ा (SC) (Korha) कविता देवी (BJP) जीतीं 123495 पूनम पासवान (Congress) हारीं 101238कदवा (Kadwa) दुलारचंद गोस्वामी (जदयू) जीते ...