नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- हिंदू पंचांग के अनुसार सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा त्योहार करवा चौथ 2025 इस साल 10 अक्टूबर 2025 दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा। महिलाओं के लिए यह व्रत बेहद खास होता है, जिसे वो पति की लंबी आयु और खुशहाल जीवन के लिए रखती है। करवाचौथ का व्रत सुबह सरगी खाने के बाद शुरू होता है, जो रात को चंद्रमा को अर्घ्य देकर खोला जाता है। अगर इस खास दिन आप भी अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाते हुए दिल में छिपे जज्बात उनके साथ शेयर करना चाहते हैं तो भेजें ये टॉप 10 रोमांटिक मैसेज।करवाचौथ पर पार्टनर को भेजें ये टॉप 10 हार्दिक शुभकामनाएं 1- चांद के इंतजार में तेरी यादों का दिया जलता रहे, करवा चौथ का व्रत हमारा प्यार और भी गहरा करता रहे। शुभ करवा चौथ! 2- सजी हैं हाथों में लाल चूड़ियां, माथे पर सजा है सिंदूर भरा रहे हमेशा आपका जीवन, खुशियों...