मेरठ, अक्टूबर 10 -- करवाचौथ या कर्क चतुर्थी का व्रत सुहागिनों का सबसे महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। इस दिन सुहागिन स्त्रियां निर्जला व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु, सफलता व वैवाहिक जीवन के मंगल की कामना करती हैं। ज्योतिषचार्य विभोर इंदूसुत के अनुसार, इस बार 10 अक्तूबर शुक्रवार को करवाचौथ मनाया जाएगा। चतुर्थी तिथि 9 अक्तूबर की रात 10:54 पर शुरू होगी और 10 अक्तूबर को शाम 7 बजकर 38 मिनट तक रहेगी। प्रातःकाल से संध्याकाल तक पूरे दिन चतुर्थी केवल 10 अक्तूबर को ही है, इसलिए करवा चौथ का व्रत 10 को ही किया जाएगा। यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर आज पहले पढ़ें गणेश जी और फिर वीरावती की यह कथाकरवा चौथ कथा सुनने, पूजन का शुभ चौघड़िया व्रत के दिन सुबह 9 बजकर 12 मिनट से 10 बजकर 30 मिनट के बीच लाभ चौघड़िया मुहूर्त रहेगा इसलिए इस बीच भी करवाचौथ व्रत कथा सुनकर पूजन...