नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- Karwa Chauth Sargi: करवा चौथ व्रत का सुहागिन स्त्रियां पूरे वर्ष बेसब्री से इंतजार करती हैं। यह त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। करवा चौथ का व्रत कठिन व्रतों में से एक है। इस व्रत को महिलाएं पूरे दिन निर्जला रखती हैं और शाम को चंद्र दर्शन के बाद व्रत का पारण करती हैं। इस व्रत की शुरुआत सुबह सरगी से होती है। करवा चौथ व्रत में सरगी का खास महत्व है। जानें करवा चौथ व्रत की सरगी में क्या होती है और इसमें क्या-क्या शामिल करते हैं और इसे किस समय खाना चाहिए। सरगी क्या होती है: करवा चौथ सरगी, निर्जला व्रत शुरू करने से पहले सास द्वारा बहू को दी जाने वाली एक रस्म है। सरगी में खाने-पीने की चीजें जैसे फल, सूखे मेवे व मिठाई आदि और इसके अलावा 16 श्रृंगार का सामान भी होता है। सरगी सास के प्यार व...