नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- सुहागिन महिलाएं आज करवा चौथ का व्रत रखेंगी। पति की लंबी आयु एवं सुख समृद्धि के लिए कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को यह व्रत रखा जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं। साम को चांद की पूजा कर पति को छन्नी से एक साथ देखने की परंपरा है। अगर आप राजस्थान में हैं और चांद का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि राजस्थान में सबसे पहले चांद भरतपुर में दिखेगा, इसके बाद धौलपुर, कोटा, जोधपुर के बाद फिर सबसे आखिर में जैसमेर में दिखेगा। जैसलमेर के लोगों को चांद के लिए काफी इंतजरा करना पड़ेगा। कैसे करें व्रतकरवा चौथ के दिन महिलाएं 16 श्रृंगार से सुसज्जित हो 24 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन व्रत रखते हुए महिलाएं भगवान शिव एवं चंद्रमा की पूजा अर्चना करती हैं तथा रात्रि में चन्नी एवं चंद्रमा से एक ...