नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- Karwa Chauth 2025 Moon Time and Vrat Niyam: करवा चौथ का व्रत सुहागिन स्त्रियां पति की लंबी आयु व वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए करती हैं। यह व्रत हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। करवा चौथ व्रत में भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश, करवा माता व चंद्रमा का पूजन किया जाता है। इस साल करवा चौथ व्रत 10 अक्तूबर, शुक्रवार को रखा जाएगा। करवा चौथ का व्रत कठिन व्रतों में से एक माना गया है क्योंकि व्रत में चंद्र दर्शन तक अन्न व जल ग्रहण करने की मनाही होती है। करवा चौथ व्रत शाम को चंद्र दर्शन व पूजन के बाद ही पूर्ण माना गया है। जानें इस बार करवा चौथ का चांद कितने बजे नजर आएगा व व्रत से जुड़े खास नियम। करवा चौथ पूजन मुहूर्त 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि 09 अक्तूब...