नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- Karwa Chauth Chand Time and Puja Muhurat 2025: महिलाओं के अखंड सौभाग्य का करवा चौथ व्रत 10 अक्टूबर, शुक्रवार को है। हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ व्रत रखा जाता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु व सुखद वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। इस बार करवा चौथ पर कई शुभ संयोग बनने जा रहे हैं। करवा चौथ पर सिद्धि योग के साथ कृतिका नक्षत्र रहेगा। गुरु मिथुन राशि में रहेंगे। करवा चौथ का चांद कृतिका नक्षत्र में निकलेगा। करवा चौथ के दिन शुक्रवार व चतुर्थी तिथि होने के कारण भगवान गणेश की विशेष कृपा होगी। जानें करवा चौथ का चांद कब निकलेगा और पूजन का शुभ मुहूर्त। करवा चौथ पूजन मुहूर्त 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, चतुर्थी तिथि 09 अक्टूबर को रात 10 बजकर 54 मिनट पर शुरू होगी और 10 अक्टूबर को शा...