नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- Karwa Chauth Citywise Chand Dikhne ka Samay 2025: करवा चौथ का व्रत सुहागिन स्त्रियों के लिए अत्यंत खास होता है। इस व्रत में अन्न व जल ग्रहण करने की मनाही होती है, इसलिए इसे कठिन व्रतों में से एक माना गया है। इस साल 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को करवा चौथ व्रत है। इस दिन शाम को शुभ मुहूर्त में भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश के साथ करवा माता की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। चंद्रमा के दर्शन व अर्घ्य देने के बाद व्रत पूर्ण होता है। करवा चौथ के दिन कुछ जगहों पर चांद जल्दी दिखाई दे जाता है और कुछ शहरों में चंद्रोदय देर से होता है। जानें आज 10 अक्टूबर को दिल्ली, मुंबई व नोएडा समेत आपके शहर में कितने बजे दिखेगा करवा चौथ का चांद। चतुर्थी तिथि कब से कब तक रहेगी: हिंदू पंचांग के अनुसार, चतुर्थी तिथि 09 अक्टूबर को रात 10...