नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास महत्व रखता है। यह निर्जला व्रत पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखा जाता है। जिसमें सास द्वारा दी जाने वाली सरगी की थाली, व्रत का एक विशेष हिस्सा होती है। बता दें, सरगी सुबह सूर्योदय से पहले खाई जाती है, जो व्रत के दौरान शरीर में ऊर्जा बनाए रखने के साथ व्रती महिला को प्यास नहीं लगने देती है। सरगी की थाली में सही चीजों का चुनाव करने से महिला दिन भर ऊर्जावान बनी रह सकती है। ऐसे में करवाचौथ के व्रत में आस्था और सेहत दोनों अच्छी बनाए रखने के लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि सरगी की थाली में किन चीजों को शामिल करना चाहिए।सरगी की थाली में जरूर शामिल करें ये 7 चीजेंमिठाई सरगी की थाली में मिठाई रखना जरूरी माना जाता है। आप मिठाई में लड्डू, हलवा, बर्फी, मठरी या फेनी ...