नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- Karwa Chauth Wishes In Hindi: आज करवा चौथ है। कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चौथी तिथि को इस व्रत को रखा जाता है। करवा माता को समर्पित इस व्रत की परंपरा सदियों से चली आ रही है। मान्यता है कि इस दिन करवा माता को पूजने से पति को लंबी आयु मिलती है। वहीं व्रत रखने वाली हर महिला को सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है। आज रात को चंद्रदेव को अर्घ्य देने के साथ ही इस व्रत का समापन होता है। इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को करवा चौथ की बधाइयां जरूर भेजते हैं। आज आपको कुछ ऐसे ही चुनिंदा मैसेज मिलने वाले हैं, जो आप अपनों को भेज सकते हैं। साथ ही आप इसे अपने स्टेटस पर भी लगा सकते हैं। नीचे देखें करवा चौथ 2025 के लिए कुछ ऐसे ही प्यारे-प्यारे मैसेज... 1. करवा चौथ का आया है सुहाना त्योहार, सजे हैं हाथ, दिल में है प्यार। चांद की पूजा और सा...