नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- Karwa Chauth Rashifal 2025: सुहागिन स्त्रियों के लिए करवा चौथ व्रत अत्यंत खास होता है। इस साल करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर, शुक्रवार को रखा जाएगा। हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सुहागिन स्त्रियां पति की दीर्घायु व खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से निर्जला व्रत करती हैं। इस दिन महिलाएं सूर्योदय से चंद्रोदय तक बिना अन्न व जल ग्रहण किए उपवास करती हैं। शाम को करवा माता की पूजा करने व चंद्रदेव को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण करती हैं। इस साल करवा चौथ पर ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति अत्यंत शुभ रहने वाली है। जिसके चलते यह व्रत कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ फलदायी माना जा रहा है। करवा चौथ से ठीक एक दिन पहले 9 अक्तूबर को धन-संपदा के कारक शुक्र कन्या राशि में गोचर करेंगे। करवा चौथ के दिन यानी 10 अक्तूबर को स...