नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- Karva Chauth Puja Samagri: प्रेम, समर्पण और आस्था के प्रतीक करवाचौथ का व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाएगा। कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चौथी तिथि को ही करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। सदियों से चली आ रही इस परंपरा का हिंदू धर्म में खास महत्व है। सुहागिन औरतें इस दिन पति की लंबु आयु की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं। दिन भर भूखे-प्यासे रहने के बाद शाम को चंद्रमा को देखकर महिलाएं इस व्रत को खोलती हैं। ये व्रत जिनता कठिन हैं, उतने ही इसके नियम भी हैं। इसी के साथ इसकी पूजा में लगने वाले सामान को लेकर कई बार कन्फ्यूजन होता है। आज बात करेंगे कि आखिर करवा चौथ की पूजा वाली थाली में क्या-क्या होना चाहिए? तांबे का लोटा: शाम को चांद को अर्घ्य देने के लिए तांबे का लोटा लगेगा, जिसे आप अपनी थाली में रखेंगी। तांबे की जगह मिट्टी का ...