नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- आज से दो दिन बाद यानी 10 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। इस खास मौके पर महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं। इसी 16 श्रृंगार में से चूड़ियां भी आती हैं। माना जाता है कि इसकी खनक से होने वाले लाभ के बारे में कम ही लोग जानते हैं। बता दें कि धार्मिक मान्यता के हिसाब से चूड़ियों की खनक शक्ति और समृद्धि का प्रतीक होती है। वहीं इसकी खनक घर में पॉजिटिव एनर्जी लेकर आती है और ये मन को भी सुकून देती है, लेकिन क्या आपको ये पता है कि सुहागिनों को हाथ में कितनी चूड़ियां पहननी चाहिए?इतनी चूड़ी पहनना शुभ बता दें कि शादीशुदा महिलाओं को कम से कम 11 या फिर 21 चूड़ियां पहननी चाहिए। धार्मिक और ज्योतिषीय मान्यता के हिसाब से विवाहितों को 21 चूड़ी तो कम से कम पहननी चाहिए। इसी के साथ ...