नई दिल्ली, मई 9 -- Kerala SSLC Result 2025 : केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन ने एसएसएलसी 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट pareekshabhavan.kerala.gov.in , kbpe.kerala.gov.in या results.kerala.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। परीक्षा में 99.5 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल 2964 केंद्रों पर 426697 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 4,24,583 विद्यार्थी पास हुए। इस वर्ष राज्य के कुल 2331 विद्यालयों ने 100 फीसदी पास प्रतिशत दर दासिल की है। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कुल अभ्यर्थियों में से 61,449 अभ्यर्थियों ने सभी विषयों में A+ ग्रेड प्राप्त किया है। केरल एसएसएलसी परीक्षा का आयोजन 3 मार्च से 26 मार्च 2025 तक किया गया था। इस साल परीक्षा में करीब 4,27,021 विद्यार्थी शामिल हुए थे। के...