नई दिल्ली, जुलाई 18 -- कर्नाटक एक्जामिनेशन अथॉरिटी (KEA) ने NEET UG 2025 काउंसलिंग के पहले राउंड की ऑप्शन एंट्री विंडो 17 जुलाई 2025 से खोल दी है। अब योग्य उम्मीदवार KEA की आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर लॉगिन करके 85% राज्य कोटा और 100% प्राइवेट कॉलेज सीटों के लिए अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपनी CET क्रेडेंशियल्स और एप्लीकेशन नंबर का उपयोग करके लॉगिन करना होगा। एक बार विकल्प चुन लिए जाने के बाद, उम्मीदवारों को उन्हें सेव और लॉक करना जरूरी है, ताकि उनकी प्राथमिकताएं सुरक्षित रहें।अगले चरणों में क्या होगा?मॉक अलॉटमेंट रिजल्ट: जल्द ही जारी किया जाएगा। इससे छात्रों को यह समझने में मदद मिलेगी कि उनकी वर्तमान पसंदों के आधार पर किस कॉलेज में सीट मिल सकती है।ऑप्शन करेक्शन विंडो: मॉक अलॉटमेंट ...