नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- Karnataka 2nd PUC Result 2025 Live Updates : कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड (KSEAB) कुछ देर में आज दोपहर 12.30 बजे प्री यूनिवर्सिटी एग्जाम का रिजल्ट जारी करेगा। केएसईएबी कक्षा 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in और kseab.karnatka.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा। कर्नाटक बोर्ड 12वीं परीक्षा ( पीयूसी 2 ) 1 मार्च से 20 मार्च, 2025 तक हुई थी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। कक्षा 12 की परीक्षा कन्नड़ और अरबी के पेपरों से शुरू हुई और हिंदी के साथ समाप्त हुई। कर्नाटक पीयूसी-2 आंसर की 21 मार्च, 2025 को जारी की गई थी। केएसईएबी ने आधिकारिक वेबसाइट पर 35 विषयों के लिए मॉडल उत्तर जारी किए गए थे।पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट वर्ष 2024 में केएसईएबी पीयूसी-2 रिजल...