नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Karghar Assembly Seat Result LIVE 2025: रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट इस बार चार कोणीय मुकाबले की वजह से सुर्खियों में है। इस सीट से जेडीयू के वशिष्ठ सिंह, जन सुराज पार्टी के रितेश पांडेय, कांग्रेस के संतोष मिश्रा और सीपीआई के महेंद्र गुप्ता मैदान में हैं। 2020 में इसी सीट से कांग्रेस के संतोष मिश्रा ने जेडीयू के वशिष्ठ सिंह को नजदीकी मुकाबले में हराकर जीत हासिल की थी। इस बार वशिष्ठ सिंह बदला लेने के मूड में हैं, जबकि जन सुराज भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय को उतारकर करगहर की फाइट और तगड़ी कर दी है। इस सीट पर मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है, करगहर विधानसभा सीट की मतगणना के पल पल के अपडेट के लिए बने रहें लाइव हिन्दुस्तान के साथ... 12:06 PM - Karghar Assembly Seat Result LIVE 2025: करगहर में राउंड 3 की काउंटिंग पूरी, जे...