नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Karakat Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार की चर्चित काराकाट विधानसभा सीट पर इस बार सीपीआई (माले) के अरुण सिंह ने जीत दर्ज की है। काराकाट विधानसभा के अंतिम नतीजों ने पूरे मुकाबले की टक्करभरी तस्वीर को और धार दे दी, जहां माले उम्मीदवार अरुण सिंह ने 74,157 वोट हासिल कर 2,836 मतों के अंतर से जीत पक्की की। जेडीयू के महाबली सिंह आखिरी राउंड तक कड़ा संघर्ष करते रहे, जबकि निर्दलीय ज्योति सिंह तीसरे स्थान पर रहीं। पूरा चुनाव रोमांच और तनाव से भरा रहा, जो अंत तक बना रहा।03:22 PM - Karakat Assembly Seat Result LIVE 2025: काराकाट में सीपीआई माले के अरुण सिंह की रोमांचक जीत, जेडीयू के महाबली सिंह 2,836 मतों से पराजित करकट विधानसभा सीट के अंतिम नतीजों में माले उम्मीदवार अरुण सिंह ने 74,157 वोटों के साथ कड़े मुकाबले में जीत द...