नई दिल्ली, मई 24 -- फिल्म : कंपकंपीस्टार कास्ट : श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, दिंकर शर्मा, धिरेंद्र कुमारडायरेक्टर : संगीत सिवन श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, दिंकर शर्मा, धिरेंद्र कुमार तिवारी और सोनिया राठी की फिल्म कंपकंपी रिलीज हो गई है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसे दिवंगत संगीत सिवन ने डायरेक्ट किया था। संगीत ने ना सिर्फ फिल्म डायरेक्ट की थी बल्कि पोस्ट प्रोडक्शन और डबिंग तक वह काम कर रहे थे, लेकिन फिर उनका निधन हो गया। खैर अब क्योंकि फिल्म रिलीज हो गई है और आप फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले यह रिव्यू पढ़ लें।कहानी यह स्टोरी कुछ दोस्तों की है जो एक खतरनाक गेम खेलते हैं ओइजा बोर्ड का। इस गेम के दौरान अनामिका की आत्मा आ जाती है। इसके बाद सब अपने सवालों के जवाब उससे पूछते हैं जैसे पिता की असली आइडेंटिटि से लेकर ज्वैलरी चोरी को ले...