नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- Navratri Kanya Pujan Muhurat 2025: हिंदू धर्म में नवरात्रि में कन्या पूजन का खास महत्व है। यूं तो नवरात्रि के किसी भी दिन कन्या पूजन किया जा सकता है, लेकिन अष्टमी व नवमी तिथि पर कन्या पूजन अत्यंत शुभ व लाभकारी माना गया है। शास्त्रों में वर्णित है कि नवरात्रि में कन्या पूजन में 2 से 10 वर्ष की आयु की कन्याओं का पूजन किया जाता है, यह मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों का प्रतीक मानी जाती हैं। कहते हैं कि हर उम्र की कन्या का अलग महत्व होता है और उनका पूजन करने से अलग-अलग पुण्य फल मिलते हैं, जैसे 2 साल की कन्या का पूजन करने से दरिद्रता दूर होती है और 9 साल की कन्या की पूजा से शत्रुओं पर जीत हासिल होती है। जानें इस बार नवरात्रि की अष्टमी व नवमी तिथि में कन्या पूजन के क्या हैं शुभ मुहूर्त। अष्टमी को कन्या पूजन का शुभ मुहूर्...