नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- महा अष्टमी तिथि पर 30 सितंबर को कन्या पूजन किया जाएगा। इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। कहीं-कहीं यहां नवरात्र का पारण किया जाता है और कन्या पूजन किया जाता है। इस बार अष्टमी तिथि पर पूर्वाषाढा और हस्त नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा शोभन योग में कन्या पूजन होगा। ग्रह नक्षत्रों की बात करें को सूर्य कन्या राशि में और चंद्रमा धनु राशि में होंगे। इसके साथ गुरु मिथुन राशि में, शनि मीन राशि और राहु कुंभ और केतु सिंह राशि में होंगे। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि की शुरुआत 29 सितंबर, सोमवार को शाम 4:31 बजे शुरू होगी और 30 सितंबर, मंगलवार को शाम 6:06 बजे समाप्त होगी। उदयातिथि के हिसाब से दुर्गा अष्टमी पूजा 30 सितंबर को मनाई जाएगी। इसके बाद विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा। कन्या पूजन के नियम नवरात्रि में कन्या पूजन बहुत जरूरी...