नई दिल्ली, मई 28 -- Kanwar yatra 2025 Date: 11 जुलाई 2025, शुक्रवार से भगवान शिव का प्रिय माह सावन प्रारंभ होगा। सावन माह भगवान शिव की उपासना व उनका आशीर्वाद पाने के लिए उत्तम माना गया है। पूरे साल शिव भक्त सावन माह का बेसब्री से इंतजार करते हैं। सावन माह में शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। सावन माह शुरु होते ही कावड़ यात्रा भी शुरू हो जाती है। कावड़ यात्रा आसान नहीं होती है, बल्कि यात्रा के दौरान कावड़ियों को कड़े नियमों का पालन करना पड़ता है। जानें कावड़ यात्रा का महत्व व नियम- कावड़ यात्रा का महत्व: भगवान शिव को प्रसन्न करने व उनकी कृपा पाने के लिए कावड़ यात्रा फलदायी मानी गई है। मान्यता है कि सावन में कावड़ यात्रा कर शिवलिंग का जलाभिषेक करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। परिवार में सुख-समृद्धि व खुशहाली का आगमन होता ...