हिटी, जुलाई 13 -- Kanwar Yatra 2025: देहरादून- हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग 58 और दिल्ली लखनऊ हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ बढ़ते देख निर्धारित समय से चार दिन पहले ही वन वे व्यवस्था लागू कर दी गई है। एनएच 09 पर गढ़ से अमरोहा की दिशा में ही वाहनों का संचालन हो रहा है, जबकि दूसरी दिशा की लेन पूरी तरह कांवड़ियों के लिए सुरक्षित कर दी गई है।गंग नहर पटरी भी अब कांवड़ियों के हवाले कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पहले चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग गंग नहर पटरी और दिल्ली-देहरादून हरिद्वार एनएच 58 पर गत 10 जुलाई से लेकर 23 जुलाई शिवरात्रि तक भारी वाहन को पहले से ही पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा मीरापुर बिजनौर मार्ग पर भी भारी वाहन बंद रहेंगे। कांवड़ यात्रा रूट डायवर्जन के तहत पहले आगामी 16 जुलाई से मेरठ-मुजफ्फरनगगर,हरिद्वार- मुजफ्फरनगर-मेरठ तक ए...