नई दिल्ली, जुलाई 20 -- Kamika Ekadashi Katha: कल सोमवार को 21 जुलाई के दिन कामिका एकादशी का व्रत रखा जाएगा। कामिका एकादशी के दिन व्रत रखा हो या न रखा हो, इस दिन कथा का पाठ जरूर करें। कामिका एकादशी के दिन विधिवत विष्णु जी की पूजा व कथा का पाठ करने से जातक को लाभ मिल सकता है-कामिका एकादशी के दिन पढ़ी जाती है ये कहानी, यहां पढें कामिका एकादशी की कथा अर्जुन ने कहा - "हे प्रभो! आप मुझे श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी की कथा सुनाने की कृपा करें। इस एकादशी का नाम क्या है? इसकी विधि क्या है? इसमें किस देवता का पूजन होता है? इसका उपवास करने से मनुष्य को किस फल की प्राप्ति होती है?" भगवान श्रीकृष्ण ने कहा - "हे श्रेष्ठ धनुर्धर! मैं श्रावण माह की पवित्र एकादशी की कथा सुनाता हूं, ध्यानपूर्वक श्रवण करो। एक बार इस एकादशी की पावन कथा को भीष्म पितामह न...