अलीगढ़, जुलाई 21 -- सनातन धर्म में शिव उपासना के लिए सावन महीने को अत्यंत पवित्र महीना माना गया है। उसमें भी सावन के सोमवार का विशेष महत्व होता है। इस दिन लोग व्रत जप तप और जलाभिषेक से भगवान शिव को प्रसन्न करते हैं। इस बार श्रावण के द्वितीय सोमवार को कई शुभ ग्रहों के योग बन रहे हैं, जिनमें वृद्धि योग, ध्रुव योग, गौरी योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग शामिल हैं। यह दिन कामिका एकादशी तिथि के साथ पड़ रहा है, जिससे यह भगवान शिव और भगवान विष्णु दोनों की कृपा प्राप्त करने का विशेष अवसर है। अब जब यह दो महत्वपूर्ण दिन एक साथ पड़ रहे हैं तो ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु और शिव की आराधना साथ में करने से कई गुना फल की प्राप्ति होगी। सोमवार के स्वामी चन्द्रमा है जोकि रोहिणी नक्षत्र में उच्च के होकर गौरी योग बनाते हुए अपनी उच्च राशि वृषभ में द...