नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- Kamada Ekadashi 2025 Time, 8 अप्रैल को चैत्र शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि मनाई जाएगी, जिसे कामदा एकादशी कहते हैं। आज पूरे विधि-विधान से विष्णु भगवान की उपासना होगी। आज एकादशी तिथि रात 09:12 बजे समाप्त होगी, जिसकी शुरुआत अप्रैल 07, 2025 को 08:00 पी एम पर हुई थी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कामदा एकादशी व्रत का फल एक हजार अश्वमेघ यज्ञ के बराबर होता है। जानें, कामदा एकादशी शुभ मुहूर्त, व्रत नियम, पूजा-विधि, भोग व उपाय- यह भी पढ़ें- कामदा एकादशी पर भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपायसुबह से लेकर शाम तक इन मुहूर्त में करें कामदा एकादशी पूजाचर - सामान्य 09:13 एएम से 10:48 एएमलाभ - उन्नति 10:48 एएम से 12:23 पी एमअमृत - सर्वोत्तम 12:23 पी एम से 1:58 पी एमशुभ - उत्तम 03:33 पी एम से 05:08 पी एमलाभ - उन्नति 08:08 पी...