नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- kalyanpur Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर जिले की कल्याणपुर विधानसभा सीट पर जेडीयू के महेश्वर हजारी ने चुनाव जीत लिया है। महागठबंधन उम्मीदवार सीपीआई (एमएल) लिबरेशन के रंजीत कुमार राम हार गए। दोनों के बीच वोट का अंतर 38586 रहा।kalyanpur Chunav Result 2025: शाम 4:37- कल्याणपुर सीट पर जेडीयू के महेश्वर हजारी जीते, रंजीत कुमार हारे कल्याणपुर सीट पर सभी 29 राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू के महेश्वर हजारी ने चुनाव जीत लिया। उन्हें 118162 वोट मिले। वहीं, सीपीआईएमएल के रंजीत कुमार राम 79576 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। 1.35- kalyanpur Chunav Result 2025 LIVE- 20 राउंड के बाद जेडीयू के महेश्वर हजारी 24126 वोटों से आगे। सुबह 10.55- kalyanpur Chunav Result 2025- सात राउंड की काउंटिंग के बाद महेश्वर ह...