नई दिल्ली, जून 24 -- Kalpataru IPO: कलपतरु आईपीओ आज से ओपन हो गया है। कंपनी के आईपीओ का साइज 1590 करोड़ रुपये है। यह आईपीओ 26 जून तक खुला रहेगा। बता दें, इश्यू पूरी तरफ से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। आईपीओ के जरिए कंपनी ने 3.84 करोड़ शेयर जारी करेगी। 12 बजे तक के डाटा के अनुसार इस आईपीओ 0.04 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में यह 17 प्रतिशत, एनआईआई कैटगरी में यह 0.05 गुना सब्सक्राइब किया गया था। यह भी पढ़ें- यूएस फ्रॉड मामले पर आया गौतम अडानी का जवाब, बोले नहीं सिद्ध हुई कोई आरोपइस आईपीओ पर दांव लगाने को लेकर एक्सपर्ट क्या सलाह दे रहे हैं? कलपतरु आईपीओ को लेकर ब्रोकरेज हाउस बहुत बुलिश नहीं हैं। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एसबीआई सिक्योरिटीज और KR Choksey ने 'Neutral' रेटिंग जारी किया है। ब्रोकरेज हाउस ने वैल्यएशन और कर्...