नई दिल्ली, अगस्त 11 -- Kajari Teej 2025: हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज का पर्व मनाया जाता है। हिंदू धर्म में कजरी तीज व्रत सुहागिनों के लिए खास होता है। इस व्रत में भगवान शिव व माता पार्वती की विधिवत पूजा की जाती है। मान्यता है कि कजरी तीज व्रत करने से पति की आयु लंबी व सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है। यह व्रत कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए करती हैं। इस साल कजरी तीज 12 अगस्त, मंगलवार को है। कजरी तीज व्रत निराहार व फलाहार दोनों तरह से किया जा सकता है। जानें कजरी तीज व्रत में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। कजरी तीज व्रत में क्या खाएं- कुछ सुहागिन स्त्रियां कजरी तीज व्रत निराहार करती हैं, यानी पूरे दिन कुछ भी नहीं खाती हैं। जबकि कुछ महिलाएं फलाहार व्रत करती हैं, जिसमें फल जैसे सेब, अनार व केल...