भागलपुर, नवम्बर 14 -- Kahalgaon Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार के भागलपुर जिले की कहलगांव सीट पर इस बार चौतरफा मुकाबला है। इस सीट पर महागठबंधन की फ्रेंडली फाइट है। कांग्रेस के प्रवीण सिंह कुशवाहा और राजद के रजनीश भारती चुनावी मैदान में हैं। तो वहीं एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी शुभानंद मुकेश हैं। जन सुराज ने मुस्लिम प्रत्याशी मंजर आलम को उतारा है। 10:41 AM- Kahalgaon Assembly Seat Result LIVE 2025: कहलगांव सीट की दो राउंड की मतगणना में राजद के रजनीश भारती आगे चल रहे हैं। वहीं जदयू के शुभानंद पीछे हैं।दो राउंड की मतगणना रजनीश भारती (आरजेडी)- 8364 शुभानंद (जदयू)- 7515 प्रवीण कुमार कुशवाहा (कांग्रेस)-1556 2020 में कांग्रेस उम्मीदवार शुभानंद मुकेश और भाजपा उम्मीदवार पवन कुमार यादव के बीच सीधा मुकाबला हुआ था। जिसमें पवन यादव ने शुभानंद ...