नई दिल्ली, जुलाई 4 -- अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कालीधर लापता' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में भोपाल, मध्यप्रदेश के 8 साल के नन्हे कलाकार दैविक बाघेला ने भी काम किया है। अभिषेक बच्चन और दैविक बाघेला की जोड़ी ने कमाल कर दिया है। उनकी ये फिल्म हंसाती भी है और रुलाती भी है। तो चलिए आपको बताते हैं कि ये फिल्म आपके वीकेंड वॉच लिस्ट के लिए परफेक्ट है या नहीं।कहानी 'कालीधर लापता' की कहानी एक ऐसे बुजुर्ग शख्स की कहानी है जिसका नाम कालीधर है और जिसे भूलने की बीमारी है। उसके परिवार को जब उसकी बीमारी का पता चलता है तब वे उसे कुंभ मेले में छोड़ आते हैं। वहीं उसकी मुलाकात 8 साल के नटखट, लेकिन दिल से सच्चे बच्चे बल्लू से होती है। बल्लू न सिर्फ कालीधर का सहारा बनता है, बल्कि उसे जीने का नया मकसद देता है।अभिषेक बच्चन का परफॉर्मेंस अभिषेक ...