नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Jupiter Transit Guru Rashifal: ज्योतिष गणना के अनुसार, गुरु ग्रह समय-समय पर गोचर करते हैं। गुरु अभी वृषभ राशि में विराजमान हैं, जो शुक्र की राशि है। इस राशि में गुरु ने मई 1, 2024 के दिन प्रवेश किया था। गुरु गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है। गुरु के बुध की राशि में गोचर करने से कुछ राशियों के लिए समय शुभ रहेगा तो कुछ को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है। गुरु का गोचर बुध की राशि में कब होगा: दृक पंचांग के अनुसार, मई 14, 2025, बुधवार को गुरु रात में लगभग 11:20 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करेंगे। मिथुन राशि का स्वामित्व बुध ग्रह के पास है। यह भी पढ़ें- शनि 2025 के अंत तक किस राशि में रहेंगे? जानें कब होगा गोचर व किसे होगा लाभ यह भी पढ़ें- 19 फरवरी को मेष राशि से लेकर मीन राशि का दिन कैसा रहेगा? पढ...