नई दिल्ली, मई 22 -- June Lucky Zodiac Signs Rashifal 2025: जून का महीना ग्रह-नक्षत्रों के लिहाज से खास माना जा रहा है। इस महीने में सूर्य वृषभ राशि में गोचर करेंगे। इसके अलावा बुध, मंगल व शुक्र का भी राशि परिवर्तन होगा। जून माह में बदलने वाली ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति का लाभ कुछ राशियों को मिलेगा। इन राशि वालों को जून में उन्नति व विकास के अवसर प्राप्त होंगे। जानें ज्योतिषाचार्य नरेंद्र उपाध्याय से जून महीने की लकी राशियां- 1. मेष राशि- मेष राशि वाले जून माह में शुभता के प्रतीक बने रहेंगे। अड़चनों या बाधाओं से मुक्ति मिलेगी। तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे। धन की स्थिति भी अच्छी रहने वाली है। अपनों का साथ मिलेगा। परिवारिक जीवन आनंददायक रहेगा। व्यापारी वर्ग को लाभ के संकेत हैं। यह भी पढ़ें- जून में सूर्य का मिथुन गोचर, पंडित जी से जानें किन 5 ...