इलाहाबाद, जून 1 -- June festivals, Vrat tyohar 2025: जून माह आज से शुरू हो चुका है। इस महीने में ज्येष्ठ और आषाढ़ मास का संयोग बन रहा है। इस माह में विभिन्न पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाए जाएंगे। इसके साथ ही जून में बुध, मंगल और सूर्य का गोचर भी होने वाला है। महीने के अंत में जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा भी निकलेगी। पं उमेश शास्त्री दैवज्ञ के अनुसार, माह की शुरुआत रविवार को आश्लेषा नक्षत्र में हो रही है। इस माह गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी, वट सावित्री पूर्णिमा समेत अन्य त्योहार मनाए जाएंगे। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि गंगा में स्नान करने से व्यक्ति के सभी पाप मिट जाते हैं। तीर्थराज प्रयाग में मां गंगा को गंगा दशहरा के विशेष अवसर पर स्नान-दान करने की परम्परा बहुत प्राचीन है। शास्त्रों और विद्वानों के अनुसार, प्रभु श्रीराम के काल से यह परिपा...