नई दिल्ली, जून 30 -- Monthly Horoscope 1-31 July 2025: ग्रहों की चाल अनुसार, जुलाई के राशिफल का आंकलन किया जाता है। हर माह कई बड़े राशि व नक्षत्र गोचर करते हैं। कुछ ग्रह अस्त-उदय, वक्री या मार्गी भी होते हैं। ग्रहों के गोचर के प्रभाव के रूप में जुलाई का महीना कुछ राशियों के लिए बेहद ही लाभदायक माना जा रहा है तो कुछ को सावधान भी रहना होगा। आइए जानते हैं जुलाई का महीना किन राशियों के लिए लकी साबित हो सकता है- मेष राशि- जुलाई के महीने में शिक्षा के क्षेत्र में मुश्किल स्थिति से निपटने में आप सक्षम रहेंगे। पुराने दोस्तों और रिश्तेदारों से मुलाकात होने वाली है और यह आपको खुशी और अच्छा वक्त देगी। किसी विवादी मुद्दे पर आपका डीसीजन सही साबित होगा। कोई विवादित संपत्ति आपको परेशान कर सकती है। पैसों से जुड़ी दिक्कतें जल्द ही सुलझ जाएंगी। वृषभ राशि- जु...